राहत : निगम क्षेत्रो में 5 सौ वर्ग मीटर के आवासीय भवनों के लिए 1 रुपए में मिलेगी सिंगल क्लिक पर भवन अनुज्ञा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन द्वारा आवासीय भवन निर्माण करने के इच्छुक लोगों को बढ़ी राहत प्रदान की जा रही है। अब राज्य के किसी भी निगम क्षेत्र में 500 वर्ग मीटर तक आवासीय भवनों के लिए सिंगल क्लिक पर भवन अनुज्ञा प्राप्त होगी। वह भी सिर्फ एक रुपए के शुल्क पर। इस नवीनतम ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली का कल 3 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से शुरू करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रायपुर से पूरे प्रदेश में डायरेक्ट बिल्डिंग परमिशन स्कीम और सॉफ्टवेयर सिस्टम का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि भवनअनुज्ञा मे नागरिकों को सुविधा देने एवम पूर्ण पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से भूपेश सरकार द्वारा भवन अनुज्ञा का सरलीकरण किया जा रहा है। प्रदेश के निवासी पांच सौ वर्ग मीटर भवन तक आवेदन शुल्क 1 रुपए में डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्राप्त कर सकेंगे। वर्चुअल उद्घाटन में नगर निगम दुर्ग के डाटा सेंटर से विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल,निगम आयुक्त हरेश मंडावी और सभापति राजेश यादव समेत विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
बिल्डिंग परमिश स्किम और सॉफ़्टवेयर जिससे प्रदेश के नागरिकों को लाभ देने के उद्देश्य से पूर्व से प्रचलित भवन अनुज्ञा स्वीकृति व्यवस्था के सुचारु क्रियान्वयन से प्रदेश में मानवीय हस्तक्षेप रहित सिंगल क्लिक भवन अनुज्ञा प्रणाली’ लागू किया जा रहा है। इससे नागरिकों को समय सीमा में, घर बैठे तत्काल भवन अनुज्ञा प्राप्त हो सकेगी। भवन अनुज्ञा का पूरे डाकुमेंट को अपलोड करते ही भवन अनुज्ञा तत्काल प्राप्त होगी।