नए साल की पार्टी में हुआ विवाद, दोस्त ने दोस्त के सीने में उतारा खंजर, मौत, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

भिलाई (छत्तीसगढ़)। नए साल की पार्टी कर रहे युवकों में विवाद हो गया। विवाद ने तब गंभीर रूप ले लिया जब एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की सीने में खंजर उतार दिया। खंजर के गहरे जख्म से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्या से नाराज मोहल्ले वासियों ने अस्पताल के साथ ही आरोपी के घर में जबरदस्त तोड़ फोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आदतन अपराधी बताया जा रहा है।

घटना भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे कालोनी के उड़िया बस्ती की है। बस्ती के युवक यहां रात न्यू इयर की पार्टी कर रहे थे। सभी युवक शराब के नशे में थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर आरोपी केतन उर्फ टोलू बाग (20 वर्ष) और प्रिंस डोंगरे उर्फ डीजू (19 वर्ष) के बीच विवाद हो गया। प्रिंस डोंगरे को चेतन पकड़ कर किनारे ले गया और उस पर खंजर से वार कर दिया। खंजर सीधा सीने में जा धंसा और घायल प्रिंस नीचे गिर गया। उसे चंदूलाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन और मोहल्ले वासी उत्तेजित हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। जिसके सभी आरोपी के घर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की लोगों में इतना गुस्सा था कि पुलिस जब बीच बचाव करने आई तो उन्होंन पुलिस पर भी पथराव कर दिया। केतन के घरवाले डर कर घर छोड़कर वहां से भाग गए।
मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि पुलिस बुलाने के बाद भी काफी देर से पहुंची और आरोपी के खिलाफ भिलाई नगर थाने में हत्या का प्रयास, चोरी जैसे कई मामले दर्ज होने के बाद भी उसे बार-बार अपराध करने के लिए छोड़ दिया जा रहा है।