कवर्धा (छत्तीसगढ़) जयराम लोधी। जिले की आनंद विहार कॉलोनी के पास नेशनल हाईवे पर शराब दुकान खोले जाने के विरोध प्रारंभ हो गया है। विरोध में महिलाएं सड़क पर उतर आई और शराब दुकान के सामने सड़क किनारे बैठकर नारेबाजी की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि कालोनी के पास शराब दुकान खोले जाने से सामाजिक और आपराधिक परेशानियां बढ़ गई है। शासन प्रशासन से कई बार मांग किए जाने पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए यह रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल और शराब दुकान को हटाने की मांग की है।
महिलाओं ने बताया कि दो दिन पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उन्हें सड़क पर उतरना पड़ रहा है। महिलाओं ने धरने पर बैठकर स्थानीय प्रशासन, स्थानीय विधायक और भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात किया गया है। महिलाओं का कहना है कि यह पूरी तरह से आबादी वाला क्षेत्र है, अब यहां शराब की दुकान खुलने से असामाजिक गतिविधियों के बढ़ने के साथ दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना है।