दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू युवती के साथ शादी किए जाने पर बजरंग दल द्वारा आपत्ति जाहिर की गई है। बजरंग दल ने इस शादी को लव जिहाद की श्रेणी में बतातें हुए शादी को अमान्य कर युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कराए जाने की मांग की है। साथ ही मुस्लिम युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग संगठन ने की है। इस मुद्दे को लेकर आज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि तकियापारा निवासी सोनी परिवार की युवती 20 दिसम्बर को लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद युवती कि पता नहीं चलने पर पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी थी। इसी दरम्यान 21 दिसम्बर को सोनी परिवार को व्हाट्सप के माध्यम से 1 नोटरी दस्तावेज मिलता है, जिसमें युवती द्वारा शादी करने का उल्लेख था। युवती द्वारा मुस्लिम युवक शाहरुख खान से शादी किए जाने की जानकारी मिलने पर बजरंग दल ने इस पर आपत्ति जाहिर की है।
हिन्दूवादी संगठन विहिप व बजरंग दल इस शादी को मानने से इंकार करते हुए शादी को रद्द की मांग जिला व पुलिस प्रशासन से की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवती की जल्द खोजबीन कर उसे उसके परिजनों के हवाले किए जाने की मांग की है। वहीं शाहरुख खान पर बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करने और अनाचार किए जाने के साथ हिन्दूओं की धार्मिक आस्था को क्षति पहुचाने का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
बजरंग दल के राकेश शिंदे का कहना है अंतरजातीय में शादी करने से पहले जिला दंडाधिकारी से धर्मांतरण हेतु अनुमति लेना होता है। जो कि शाहरुख खान व युवती ने नही लिया। अतः इस भगोड़ी शादी का बजरंग दल विरोध करती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि 10 दिनों के भीतर हिन्दू युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द नही किया जाने पर बजरंग दल सामने आकर कार्रवाई करेगा। अप्रिय स्थिति होने की जवाबदेही प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि सिटी कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने आश्वासन दिया है कि युवती की जल्द ही पतासाजी कर उसे परिजनों के हवाले किया जाएगा।
बजरंग दल के राकेश शिंदे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान अपुर्व सिंह, रघुवीर साहू, कुशल तिवारी, सचिन पाटने, अनिल सोनी, प्रतीक सोनी, रोहिल सोनी, बबलू सोनकर, कमलेश साहू की उपस्थित रहे।