आयकर विभाग की दुर्ग में दबिश, स्टील कारोबारी जयदेव सिंघल का निवास सील, जांच जारी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आज बुधवार सुबह आयकर विभाग की अलग-अलग टीम द्वारा दबिश दी गई है। इस दबिश की चपेट में दुर्ग स्थित बोरसी के पंचशील नगर निवासी स्टील कारोबारी जयदेव सिंघल का निवास भी आया है। आयकर विभाग टीम के लगभग 15 सदस्यों ने यहां सवेरे दबिश दी। टीम सिंघल के घर के अंदर जांच पड़ताल कर रही है। बंगले को सील कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से बगले के बाहर पुलिस जवानों को तैनात किया गया हे। जयदेव सिंघल का रायपुर में स्टील का बड़ा कारोबार है।

बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छत्तीसगढ़ के कई शहरों में दबिश दी है। छापे की चपेट में कोयला, परिवहन, सराफा जैसे कारोबार से जुड़े कारोबारी आए हैं। कुछ रिटायर्ड अफसर भी हैं। आयकर विभाग को इनकी ओर से कर चोरी की आशंका है।
आयकर विभागकी अलग-अलग टीमों ने छत्तीसगढ़ के तीन शहरों में 7 कारोबारियों और पूर्व अफसरों के यहां छापा मारा है। यह कार्रवाई रायपुर, दुर्ग और कोरबा में हो रही है। आयकर अधिकारियों की अलग-अलग टीम बुधवार तड़के 5 बजे रायपुर के चौबे कॉलोनी में कोयला कारोबारी रवि सिंघल के घर पर पहुंची। उसी समय रायपुरा ओवरब्रिज के किनारे स्थित उनके दफ्तर पर भी अधिकारी पहुंच गए। रवि सिंघल रायगढ़ की कंपनी स्कॉई अलॉइज के मालिक हैं। अंदर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने पूरे घर को अपने घेरे में ले लिया।
रायपुर के शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट में अलका सोनी के यहां वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर और अमित-सुमित अग्रवाल के तेलीबांधा स्थित कार्यालय पर आयकर का छापा पड़ा है। इधर कोरबा के ज्वेलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर आयकर विभाग की टीम पहुंची है।