शांतिपूर्ण मतदान कराने दुर्ग पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष नजर

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगरीय निकाय चुनाव 2021 को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु दुर्ग पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोमवार 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर जिला दुर्ग के 733 बूथ पर कुल 2190 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें जिला बल के जवान, नगर सेना, वन विभाग, छ.ग. सशस्त्र बल, कोटवार, दीगर जिला पुलिस का बल तैनात किया गया है। आईजी दुर्ग रेंज ओपी पाल एवं एसएसपी बीएन मीणा व्यवस्था की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
चुनाव में भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है, साथ ही संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथों 55 अतिरिक्त पेट्रोलिंग एवं 26 ए.डी. बल के माध्यम से अलग से निगरानी की जाएगी। बूथों में चुनाव के दौरान फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके अलावा लगातार क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग की जा रही है।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी एक दूसरे के सम्पर्क मे रहेंगे तथा उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की बाधा या परेशानी होने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करेंगे, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में समय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर उपलब्ध कराया जा सके।