पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का जयंती व पुण्यतिथि पर किया जाएगा पुण्य स्मरण, कांग्रेस कमेटी ने बनाया कार्यक्रम

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जनप्रिय नेता, पूर्व राज्यपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का कल 20 दिसंबर को जन्मदिवस है। वहीं 21 दिसंबर को पहली पुण्यतिथि है। जिसके मद्देनजर शहर कांग्रेस कमेटी ने उनके स्मरण में पुष्पांजलि अर्पित करने कार्यक्रम किए जाने का निर्णय लिया गया है।
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्व. मोतीलाल वोरा की जयंती पर 20 दिसंबर सोमवार को समय प्रातः 10:00 से राजीव भवन (कांग्रेस भवन) दुर्ग में उनका पुण्य स्मरण किया जाएगा। वहीं पुण्यतिथि 21 दिसंबर, मंगलवार को समय प्रातः 10:00 बजे से शिवनाथ नदी तट स्थित समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।