
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोलिहापुरी स्कूल में चिक्की खिलाये जाने के बाद पेटदर्द की शिकायत करने वाले सभी 28 बच्चे अब स्वस्थ हैं। इन्हें जिलाअस्पताल में प्रारंभिक जांच तथा कुछ समय ऑब्जरवेशन में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पेटदर्द की शिकायत मिलते ही इन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया था। बीमार बच्चों से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की थी। इस मामले में उन्होंने स्कूल के प्रधानपाठक सहित जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला कोलिया पुरी ,संकुल केंद्र पुलगांव, विकासखंड दुर्ग के 169 दर्ज संख्या में उपस्थित 137 विद्यार्थियों को सोया चिक्की 11 बजे वितरित की गई थी। सोया चिक्की खाने के बाद कक्षा तीसरी एवं चौथी के विद्यार्थियों को पेट दर्द की शिकायत हुई।स्कूल स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई एवं कक्षा तीसरी और चौथी के 28 विद्यार्थियों 23 लड़कियां एवं 05 लड़के एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्रारंभिक जांच कर 18 बच्चों को घर भेज दिया गया एवं 08 छात्राओं को अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया। सभी बच्चे स्वस्थ एवं सामान्य स्थिति में घर पहुंच चुके हैं।
सेंपल जांच के बाद जिम्मेदारों पर की जाएगी कार्रवाई
विकास खंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार शालाओं के शिक्षकों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में चिक्की देने की बात कही गई, प्राथमिक शाला हेतु प्रति छात्र को सप्ताह में दो दिवस 20 ग्राम सोया चिक्की प्रदाय करने का निर्देश है, जबकि प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार बच्चों को इससे कुछ ज्यादा चिक्की वितरित की गई थी चूंकि चिक्की की आपूर्ति बीज निगम से होती है अतएव बीज निगम रायपुर एवं संबंधित लेब द्वारा शाला में वितरित सोया चिक्की का सैंपल प्राप्त किया गया है। उचित जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि संबंधित प्रधानपाठक एवं अन्य स्टाफ के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

