नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह बम धमाका हो गया। इसके बाद कोर्ट में सनसनी फैलने के साथ हड़कंप मच गया। धमाके में कोर्ट नंबर 102 में तैनात पुलिसकर्मी घायल हुआ है। उधर, पुलिस का कहना है कि यह लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है। यह एक तरह का क्रूड बम है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए कोर्ट पहुंच रही है।
पुलिस ने कोर्ट को खाली करा दिया है और गेट बंद कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी में जो धमाका हुआ है वो, लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है। यह एक तरह का क्रूड बम है। पुलिस को मौके से आईईडी विस्फोटक और एक टिफिननुमा चीज मिली। एनएसजी को भी मौके पर बुलाया गया है। उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी रोहिणी कोर्ट के लिए रवाना हो गए।
धमाके में घायल नायब कोर्ट को हल्की चोट लगी है। उसका नाम राजीव कुमार है। राजीव को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैह वह सुल्तानपुरी थाने में तैनात है। डीसीपी रोहिणी ने बताया कि ब्लास्ट लैपटॉप बैग में हुआ है। बैग के अंदर क्या था वो अभी नहीं पता चला है।धमाके के वक्त कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। लेकिन किसी सेंसटिव केस में सुनवाई नहीं चल रही थी।
कुछ दिन पहले हुई थी फायरिंग
बता दें रोहिणी कोर्ट में कुछ दिनों पहले फायरिंग की घटना हुई थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। कोर्ट में दो हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलीबारी कर दी थी। इस हमले में उसकी मौत हो गई थी। जितेंद्र गोगी कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया था। दोनों बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े हुए थे और खुद टिल्लू जेल से ही उन्हें निर्देश भी दे रहा था।
