जिला प्रशासन की व्यवस्था : प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेगी निः शुल्क कोचिंग, स्क्रीनिंग टेस्ट 12 दिसंबर को

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला प्रशासन द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की निः शुल्क कोचिंग दिया जाएगा। इसके लिए 24 सितंबर से 13 अक्टूबर तक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया था। निः शुल्क कोचिंग प्राप्त करने हेतु आवेदन जमा करने वाले युवाओं के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 12 दिसंबर को 10ः30 बजे से 1ः00 बजे तक विश्वदीप हायर सेकेण्डरी स्कूल शीतला मार्केट के सामने किया गया है। आवेदक अपना रोल नंबर दुर्ग जिले की वेबसाईड www.durg.gov.in अथवा जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार को अपने साथ काली स्याही का बाल पेन एवं फोटो युक्त परिचय पत्र साथ में लाना होगा। परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा।