दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चिटफंड कंपनियों के माध्यम से निवेश करा कर रकम को हडप करने वाले कंपनियों के संचालकों के खिलाफ सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी के संचालकों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्तियों की कुर्की कर निवेशकों की डूबी रकम को वापस दालाए जाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को एक सफलता मिली है। पुलिस ने सनशाइन इंफ्राबिल्ड चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। कंपनी पर हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है।
सनशाइन इंफ्राबिल्ड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर भिंड निवासी सुरेन्द्र सिंह बघेल तथा धरम सिंह कुशवाहा को कोरबा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान में ठगी के मामले पंजीबद्ध है। आरोपियों की गिरफ्तारी भिलाई के सुपेला थाना में वर्ष 2016 में पंजीबद्ध अपराध पर की गई है। सुपेला पुलिस ने निवेशकों की शिकायत के आधार पर सनशाइन इंफ्राबिल्ड चिटफंड कंपनी के खिलाफ दफा 420, 120 बी, इनामी चिट व धनपरिचालन अधिनियम की धारा 3,4,5,6 तथा निपेक्षको का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

