ट्रक ने मारी कार को ठोकर, लोढा परिवार घायल, पति की मौत, पत्नी व पुत्र का चल रहा इलाज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बाइपास रोड पर सोमवार की दोपहर एक ट्रक की ठोकर से घायल कार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में घायल मृतक की पत्नी व पुत्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पत्नी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ दफा 279, 337, 304(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

दुर्घटना पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास पर पिपरछेड़ी ग्राम के पास घटित हुई थी। नागपुर निवासी दिवाकर लोढा का परिवार कार क्रमांक एमएच 40 के आर 8346 पर पर सवार होकर यहां से शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहा था। कार दिवाकर का पुत्र अक्षय ड्राइव कर रहा था। पीपरछेड़ी के पास अनियंत्रित ट्रक क्र. सीजी 11 एएल 0211 ने कार को पीछे टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दिवाकर सहित ललिता व अक्षय घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए शंकरा हास्पिटल में दाखिल कराया गया। जहां दिवाकर लोढा की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी का गंभीर स्थिति में आईसीयू में इलाज चल रहा है। अक्षय को मामूली चोट आई है। पुलगांव पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।