पत्रकार आंनद सिंह राजपूत का आकस्मिक निधन, कल अंतिम संस्कार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पत्रकार आनंद राजपूत पिता वीर सिंह ठाकुर उम्र 36 वर्ष शीतला पारा निवासी का निधन मंगलवार 23 नवंबर को मित्तल हास्पिटल मे शाम4बजे हो गया। जिनका अंतिम संस्कार 24 नवंबर बुधवार को हरना बांधा मुक्तिधाम मे किया जाएगा। उन्होंने देशबंधु हरिभूमि समाचार पत्रों में बतौर फोटोग्राफर अपनी सेवाएं दी थी वर्तमान में फोर्थ नेशन न्यूज़ एवं ग्रैंड न्यूज़ चैनल में बतौर पत्रकार सेवाएं दे रहे थे।