रायपुर (छत्तीसगढ़)। सरकारी नौकरी की राह देख रहे मेडिकल फिल्ड से जुड़े कैंडिडेट्स के अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने मेडिकल स्पेशलिस्ट के 641 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज 11 नवंबर से शुरू हो गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है। चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन फॉर्म में सुधार की तारीख 11 से 15 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। राज्य शासन ने जनरल कैटिगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित की है। SC, ST और OBC कैटिगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। इसके अलावा आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 100 रुपये अलग से शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा की जा सकती है।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल स्पेशलिस्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट http://psc.cg.gov.in पर जाएं। यहां भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इसमें भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक भी मिलेगा। आवेदन का लिंक 11 नवंबर यानी आज से एक्टिव हो गया है।