भारी पड़ी सीएम की नाराजगी, डीजीपी पद से हटाए गए डीएम अवस्थी, अशोक जुनेजा को मिला दायित्व

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी को पद से हटा दिया गया है। अब अवस्थी से तीन साल जूनियर अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ पुलिस के नए मुखिया होंगे। गृह विभाग ने गुरुवार को यह आदेश जारी कर दिया है। डीएम अवस्थी को राज्य पुलिस अकादमी महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। आदेश जारी होने के बाद आज शाम नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि 1989 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा अभी एंटी नक्सल ऑपरेशन के महानिदेशक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ के प्रमुख हैं। अशोक जुनेजा  रायगढ़ में एडिशनल एसपी रहे हैं। इसके अलावा बिलासपुर में एसपी, दुर्ग और रायपुर में एसएसपी, फिर बिलासपुर और दुर्ग के आईजी भी रहे है। मंत्रालय में गृह सचिव भी रहे। ट्रांसपोर्ट में एडिशनल कमिश्नर के साथ पुलिस मुख्यालय में खुफिया के साथ सशस्त्र बल, प्रशासन, ट्रेनिंग विभाग संभाल चुके हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को ही पुलिस के कामकाज की समीक्षा की थी, मुख्यमंत्री ने भरी बैठक में कह दिया था, मुझे अब आप लोगों से कोई अपेक्षा नहीं बची है। बार-बार कहने के बावजूद पुलिसिंग में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। इसके दो दिन बाद गृह विभाग द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया।