भिलाई (छत्तीसगढ़)। बीएसपी प्लांट में पिछली 8 नवंबर को हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। इस हादसे में प्लांट में मौके पर कार्यरत 5 कर्मी झुलस गए थे। पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन सहित, साइड इंचार्ज, ठेकेदार, शिफ्ट इंचार्ज के खिलाफ सुरक्षा साधनों की कमी और लापरवाही बरतने से हादसा होने के आरोपों के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
बता दें कि 8 नवंबर को बीएसपी प्लांट के एमआरडी स्लेड यार्ड भिलाई में लेडल (स्टीकर) को खाली करते वक्त अचानक ब्लास्ट हो गया था। जिससे 5 बीएसपीकर्मी/ठेका श्रमिकों को झुलस जाने से अस्पताल में भर्ती किया गया था। हादसे में घायल विजय कुमार दोलाई की शिकायत पर थाना भिलाई भट्टी पुलिस के द्वारा दफा 337, 34 दर्ज किया गया है।