जाइडस कैडिला की नीडलरहित कोरोना वैक्‍सीन के एक करोड़ डोज खरीदने का केंद्र ने दिया आर्डर

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने जायडस कैडिला की नीडलरहित कोरोना वैक्‍सीन के एक करोड़ डोज खरीदने का ऑर्डर दिया है। वैक्‍सीन के हर डोज की कीमत 265 रुपये होगी। केंद्र सरकार से बातचीत के बाद जायडुस केडिला अपनी कोविड-19 वैक्‍सीन की कीमत 265 रुपए प्रति डोज लाने पर सहमत हो गया है लेकिन इस बारे में अंतिम डील अभी होनी बाकी है। जाइडस कैडिला की जाइकोव-डी ऐसी पहली वैक्‍सीन है जिसे भारत के ड्रग नियामक ने 12 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी है।

बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में विकसित दुनिया के पहले डीएनए-आधारित कोविड-19 टीके को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए शुरुआती कदमों को हरी झंडी दिखा दी है। शुरुआत में इसे वयस्कों को लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। अहमदाबाद स्थित इस फार्मा कंपनी ने पहले अपनी तीन डोज वाल दवा की कीमत 1,900  रुपये प्रस्‍तावित की थी। सीमित उत्पादन क्षमता की वजह से शुरू में सिर्फ वयस्कों को ही यह टीका दिये जाने की संभावना है।
कंपनी के अधिकारियों ने मंत्रालय को बताया कि जाइडस कैडिला प्रति माह जाइकोव-डी की एक करोड़ खुराक मुहैया कराने की स्थिति में है। इसके तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है। देश में विकसित यह दुनिया का पहला ऐसा टीका है जो डीएनए-आधारित एवं सुई-रहित है। जाइकोव-डी को 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिली थी।