रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं से अपने जन्म दिवस 31 अक्टूबर को किसी प्रकार का आयोजन न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। इस मौके पर जनसेवा कार्य कर उन्हें सादर नमन करें। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर यह अपील की है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “31 अक्टूबर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी का शहादत दिवस है और संयोग से मेरा जन्मदिन भी उसी दिन है। इंदिरा जी के शहादत दिवस होने के कारण मैं किसी भी वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाता और आप सभी साथियों से इस दिन कुछ ऐसी ही अपेक्षा करता हूँ।” “आप सभी से विनम्र आग्रह है कि मेरे जन्मदिवस पर कोई सार्वजनिक उत्सव अथवा कार्यक्रम का आयोजन न कर स्व.इंदिरा जी के पुण्य स्मरण में हॉस्पिटल में रक्तदान, फल वितरण, वृद्धाआश्रम एवं बाल आश्रम में भोजन एवं गर्म कपड़ों का वितरण जैसे सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग दें।”
“अपने सामर्थ्य के अनुसार श्रम दान सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को अपना सहयोग प्रदान करें। ऐसी सच्ची जन सेवा और सकारात्मक भावना से स्व.इंदिरा गांधी जी और सरदार वल्लभभाई पटेल जी को सार्थक सम्मान मिलेगा। इन्हीं से मुझे भी हर्ष और आनंद का अनुभव होगा।”
