राष्ट्रीय एकता व पुलिस स्मृति दिवस पर निकला एकता मार्च, पुष्पवर्षा कर किया गया जवानों का स्वागत

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। जवानों की शहादत पर आयोजित पुलिस स्मृति दिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज नगर में एकता मार्च निकाला गया। एकता मार्च में शामिल जवानों का जगह जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। दुर्ग जिला पुलिस के तत्वावधान में आयोजित इस मार्च में पुलिस जवानों के साथ एनसीसी कैडेट, सीआरपीएफ, बीएसफ, एसएएफ के जवान शामिल थे। जिन्होंने शहर के प्रमुख मार्ग पर मार्च कर नागरिकों को देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मार्च की शुरुआत एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने हरी झंडी दिखाकर की थी।

बता दें कि शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ‘पुलिस झण्डा दिवस एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को पुलिस बैंड वादन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहीद उद्यान सेक्टर 05 भिलाई में छत्तीसगढ़ पुलिस ब्रास बैण्ड प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई के कंपनी कमांडर मारुती राव एवं बैण्ड टीम द्वारा देश भक्ति गीत अपरा पैरी के धार, दिल दिया है जॉ भी देगे ये वतन, संदेश आते है, कदम-कदम बढाए जा खुशी की गीत गाए जा, ऐ मेरे वतन के लोगो, जहां डाल डाल पे साने की चिडिया करती है बसेरा, ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम, तेरी राह में जॉ तक लुटा जाएगे, है प्रीत जहां की रीत सदा, ये देश है वीर जवानो का एवं इतनी शक्ति हमें देना दाता, हम होगें कामयाब, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ताँ, हमारा गीत की प्रस्तुती दी गई। जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के परिजन तथा आमजन भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस को क्यों मनाया जाता है। साथ ही आज़ादी के बाद देश की एकता के लिए हमारे प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि उनकी जयंती पर 31 अक्टूबर को प्रति वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है। हमें अपने देश को हर क्षेत्र में विकास करते हुए आगे लेकर जाने का संकल्प व्यक्त किया।इस अवसर पर एसएसपी बी.एन.मीणा ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस जवानो को नमन करते हुए उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रखने की बात कही।