सब्जी परिवहन की आड़ में कर रहे थे गांजा तस्करी, 51 किलो गांजा के साथ 4 गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सब्जी परिवहन की आड़ में गांजा की तस्करी किए जाने के मामले का खुलासा दुर्ग पुलिस द्वारा किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से 51 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि अवैध बिक्री के लिए गांजा को उडीसा से लाया गया था। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है।

अंजोरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 07-सीए-7641 से अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सीएसपी जितेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान वांछित सफेद रंग की बोलेरो पिकअप दिखी। जिसका पीछा करके पुलिस ने पिकअप को ग्राम रसमडा के पास रोका। पिकअप में सब्जियों के कैरेट लदे हुए थे। तलाशी लिए जाने पर सब्जियों के कैरेट के नीचे के कैरेट में गांजा से भरी हुई प्लास्टिक की बोरियां बरामद की गई।
बोरियों में बरामद गांजा तौल कराने पर वजन लगभग 51 किलो निकला। पुलिस ने इस मामले में बोलेरो पिकअप को जब्त कर तस्करी में लिप्त आरोपी बादल सिंह उर्फ लल्लन सिंह (22 वर्ष) कोहका, दीपक साहू (23 वर्ष) जामुल, अमित कुमार सिंह (35 वर्ष) जामुल तथा शाकीब चौधरी (40 वर्ष) कोहका को अपनी गिरफ्त में ले लिया। बरामद गांजा की कीमत 4 लाख 8 हजार रुपए आंकी गई। इस कार्रवाई में एसआई प्रमोद श्रीवास्तव, एएसआई डीएस राजपूत, हेड कांस्टेबल तुलसी बंछोर, संतोष पांडेय, संतोष मिश्रा, कांस्टेबल गोविंद साहू, संतोष सोनी, ऋषि यादव, राजकुमार दलाई, सैनिक झरना के साथ सिविल टीम के एएसआई पूर्ण बहादुर थापा, कांस्टेबल संजीव ओझा, पन्ने लाल, अनूप शर्मा, राजकुमार की अहम भूमिका रही।