हिन्दू युवा मंच का हल्ला बोल, नर्सिंग होम एक्ट सख्ती से लागू करने की मांग, नगाड़ा बजाकर किया प्रदर्शन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। जिले में नर्सिंग होम एक्ट का सख्ती से पालन किए जाने की मांग को लेकर हिन्दू युवा मंच द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। हिन्दू युवा मंच ने इसके साथ ही कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इलाज के नाम विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं द्वारा की गई अधिक वसूली के मामले कार्रवाई किए जाने की मांग भी की।

स्वास्थ्य विभाग को नींद से जगाने युवा मंच के कार्यकर्ता नगाड़े बजाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। युवा मंच कार्यकर्ता हिन्दू युवा मंच के नेता व पार्षद अरूण सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान अरूण सिंह ने बताया कि जिले में हजारों की संख्या में नर्सिंग होम खुल गए है। जिनके द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं कुछ नर्सिंग होम तो दो कमरों में संचालित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण नियमों की अनदेखी करने वाले नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अधिकांश चिकित्सा संस्थाओं द्वारा इलाज के नाम पर लाखों रुपए अधिक की वसूली की गई। शिकायत के बावजूद इस प्रकार की संस्थाओं के खिलाफ अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना यह साबित करता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस अवैध वसूली को मिली भगत कर संरक्षण प्रदान कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो हिन्दू युवा मंच द्वारा आंदोलन का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान हिन्दू युवा मंच द्वारा मांग युक्त ज्ञापन सीएमएचओ को सौंपा। जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग मांग की गई है। प्रदर्शन को देखते हुए सीएमएचओ कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात रहा।