दुर्ग जिले के 1760 वाहनों पर 43 करोड़ का टैक्स बकाया, वसूली में परिवहन विभाग के छूट रहे पसीने

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। जिले से पंजीकृत वाहनों पर बकाया टैक्स वसूली को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट रहे है। हालांकि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक की वसूली की गई है। इस वर्ष दुर्ग जिले को मिले लक्ष्य 70 लाख 50 हजार के विरुद्ध एक करोड़ 48 लाख रुपए की वसूली विभाग ने की है। इसके बावजूद दुर्ग जिले में अब तक 1760 वाहनों पर 43 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है।

परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी टीआई विकास शर्मा ने बताया कि फिलहाल वर्ष 2007 के बाद से पंजीकृत वाहनों का डाटा निकाला गया है। जिसके अनुसार 1760 वाहनों पर लगभग 43 करोड़ का टैक्स बकाया है। जिन्हें नोटिस भेज कर टैक्स अदा किए जाने ताकीद किए जाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि वसूली के दौरान कई प्रकार की तकनीकी दिक्कतें सामने आती है। कुछ वाहन मालिक अपने वाहनों को स्क्रैप में निकाल चुके है। जिसकी सूचना विभाग को नहीं दी गई है। जिससे रिकार्ड में अब भी इस प्रकार के वाहनों पर टैक्स बकाया दिख रहा है। इसके अलावा कुछ वाहन टैक्स नहीं पटाने की मानसिकता लेकर चल रहे है। इस प्रकार के वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। इसमें भी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को वाहन मालिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। उन्होंने हाल ही की एक घटना का हवाला देते हुए बताया कि टैक्स बकाया होने पर एक वाहन को जब्त कर लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही वाहन मालिक ने दबाव पूर्वक वाहन को वापस ले लिया गया। जिसकी शिकायत की गई है और पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। जिस पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने वाहन मालिकों ने अपील की है कि यदि वे अपने वाहन स्क्रैप में देते हैं तो इसकी सूचना विभाग को दें। जिससे उनके वाहनों को रिकार्ड से पृथक किया जा सके साथ ही इस प्रकार के वाहन चालक विभागीय कार्रवाई से बच सकें।