रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में अपने ड्राइवर को पीटने के मामले में विवादों में आए नारायणपुर एसपी उदय किरण को पद से हटा दिया गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार देर शाम निर्देश जारी कर दिए। साथ ही मामले की जांच का जिम्मा बस्तर आईजी सुंदरराज पी. को सौंप कर रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट जारी कर कहा, पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वह अपराधियों से सख्त व्यवहार करें। अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारियों से मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है।
नारायणपुर एसपी उदय किरण पर इस बार अपने ही ड्राइवर को पीटने का आरोप लगा है। ड्राइवर को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आदिवासी समाज के प्रतिनिधि ड्राइवर से मिलने अस्पताल पहुंचे और नाराजगी जताई। वहीं, पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने एसपी को पद से हटाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं एसपी उदय किरण ने मारपीट से इन्कार किया है।