रायपुर रेलवे स्टेशन में डेटोनेटर से हुआ ब्लास्ट, सीआरपीएफ के 6 जवान घायल, एक गंभीर

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में आज सुबह ब्लास्ट हो गया। जिसमें सीआरपीएफ के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक डेटोनेटर के फटने से यह ब्लास्ट हुआ है। डेटोनेटर एक बोगी से दूसरी बोगी ले जाया जा रहा था, तभी उसमें ब्लास्ट हो गया।

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। प्लेटफॉर्म नबंर 2 पर डेटोनेटर शिफ्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ। ब्लास्ट में 211 बटालियन के 6 जवान जख्मी हो गए। जिसमें हवालदार विकास चौहान को ज्यादा चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा शामिल हैं। जिस जवान के हाथ से बैग छूटा, वही जवान ज्यादा घायल हुआ है। बाकी सभी की स्थिति सामान्य है।