दुर्ग (छत्तीसगढ़)। उरला के दामाद पारा समीप बायपास पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने नेशनल हाइवे पर होने वाली इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर रोक लगाने विशेष कदम उठाए जाने के निर्देश दिए है। निर्देश पर अमल के लिए एसएसपी बीएन मीणा की पहल पर सहायक उप महानिरीक्षक, (यातायात) अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष संजय शर्मा व रोड कन्सल्टेंट एस.हेराल्ड एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह घटना स्थल पहुंच कर स्थल निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने घटना स्थल पर लगे क्रस बेरियर की ऊंचाई व लंबाई बढ़ाने, रोड मार्किंग, ट्राफिक हजार्ड एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हेतु संबंधित एजेंसी से चर्चा कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों को प्रथमोपचार संबंधित प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया।
बता दें कि रविवार की सुबह डोंगरगढ़ से लौट रही सफारी वाहन क्रमांक सीजी 13 यूडी 9900 की चपेट में आने से दो राहगीरों रौशन सोनी (31 वर्ष) व अश्विनी ताम्रकार (33 वर्ष) की मौत हो गई थी। दोनों ही दमाद पारा के समीप उरला बोगदा पुलिया पर बैठे हुए थे। दोनों को ठोकर मारने के बाद सफारी वाहन पुलिया से नीचे गिर गया था। जिससे घायल चालक पुरेन्द्र साहू (23 वर्ष) की भी मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में वाहन सवार 7 लोग घायल हुए हैं। इस दुर्घटना से पूर्व भी नेशनल हाइवे पर स्थित इस घटना स्थल पर अनेक गंभीर दुर्घटनाएं हुई है। इसके बावजूद नेशनल हाइवे अथारिटी व टोल संचालक एजेंसियों द्वारा सुरक्षा के किसी प्रकार के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। जिससे दुखद दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है और प्रशासन मौन है।

