
दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। डोंगरगढ़ से रायपुर जा रही सफारी वाहन उरला दामाद पारा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सफारी वाहन के चालक ने पहले सड़क पर से गुजर रहे दो राहगीरों को ठोकर मारी जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर बोगदा पुलिया के नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में दोनों राहगीरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मोहन नगर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
दुर्घटना रविवार के सवेरे बाफना टोल प्लाजा से लगभग एक किलोमीटर पहले घटित हुई। अश्वनी नगर, रायपुर निवासी युवक शनिवार की शाम मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए सफारी वाहन क्र. सीजी 13-यूडी-9900 पर से डोंगरगढ़ गए थे। रविवार तड़के सभी वापस लौट रहे थे। वाहन पुरेन्द्र साहू चला रहा था। इसी दौरान दुर्ग के उरला के समीप तेज रफ्तार वाहन ने दो राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर दामाद पारा के पास बोगदा पुलिया से नीचे गिर गई। वाहन को ठोकर से घायल दोनों राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सफारी के पुलिया के नीचे गिरने से वाहन चालक पुरेन्द्र साहू की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में मृत राहगीरों की पहचान दुर्ग के रामनगर निवासी रोशन सोनी तथा शंकर नगर निवासी अविनाश ताम्रकार के रूप में हुई है। घायल उज्जवल देवांगन पिता रामेश्वर देवांगन (21 वर्ष), सौरभ सरोज (23 वर्ष) कृष्णा ताम्रकार (16 वर्ष), धीरज देवांगन (16 वर्ष), सद्दाम अंसारी (28 वर्ष), भाव्य साहू (15 वर्ष), अमित साहू (23 वर्ष) का उपचार अस्पताल में चल रहा हैं। सभी घायल अश्वनी नगर, रायपुर के निवासी हैं।

