
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। क्रिकेट मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम की हूटिंग खिलाड़ी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से धमकाने के लिए हवाई फायर कर दिया। घटना जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। हवाई फायर में प्रयुक्त रिवाल्वर व लायसेंस को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दफा 336 व आर्म्स एक्ट की धारा 27(1) तथा 30 के तहत कार्रवाई की गई है।
हवाई फायर की यह घटना आज सवेरे अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम सांकरा के खेल मैदान में हुई। यहां ऐवेन्जर क्रिकेट टीम व टाइगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जा रहा था। मैच के दौरान टाइगर टीम के कप्तान दुर्गा प्रसाद लालवानी (50 वर्ष) के आउट होने पर ऐवेन्जर टीम के समर्थकों द्वारा हूटिंग करना प्रारंभ कर दिया। जिससे नाराज दुर्गा प्रसाद नाराज हो गया और रूपेश सिंह (30 वर्ष) के साथ विवाद करने लगा। दोनों ही टाटीबंध रायपुर के निवासी है। विवाद के दौरान दुर्गा प्रसाद ने अपनी फार्चुनर कार में रखी लायसेंसी रिवाल्वर निकाल ली और धमकाने की नीयत से दो फायर कर दिए।
घटना की जानकारी मिलने पर टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसी बीच आरोपी ने रिवाल्वर कार ड्राइवर को देकर भगा दिया था। पुलिस टीम ने रायपुर जाकर रिवाल्वर व लायसेंस को जब्त कर. लिया। आरोपी को शाम को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

