रायपुर (छत्तीसगढ़)। कबीरधाम जिले में रविवार की शाम झंडा लगाने के विवाद को लेकर उपजे सांप्रदायिक तनाव पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने घटना के संबंध में आई से पूरी जानकारी ली और घटना के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण के रूप में होती है। इसमें खलल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आई से कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए। उन्होंने आईजी को पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारा बनाये रखने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। साथ हर पल की रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दो संप्रदाय के लोगों के बीच झंडा लगाने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। मामले ने बाद में साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर धारा 144 लगानी पड़ी थी।
