बीच समन्दर जहाज चल रही थी पार्टी, एनसीबी ने दी दबिश, ड्रग्स बरामद, कई हिरासत में

मुंबई। मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी छापेमारी की है।सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एनसीबी ने मुंबई में समुद्र के बीचों बीच क्रूज जहाज पर चल रही पार्टी पर छापेमारी की। एनसीबी की इस कार्रवाई में कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।

सूत्रों के अनुसार एनसीबी की टीम एक टिप के आधार पर यात्रियों के वेश में जहाज पर चढ़ी। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए हैं, जिनका कथित तौर पर जहाज पर चल रही पार्टी में सेवन किया जा रहा था। हिरासत में लिए गए लोगों को रविवार को मुंबई वापस लाया जाएगा। एनसीबी के अनुसार, जहाज के मुंबई से रवाना होने और समुद्र में होने के बाद पार्टी शुरू हुई. उल्लेखनीय है कि मुंबई में एनसीबी पिछले साल से नशीली पदार्थों के मामलों पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। एक बड़े मामले में एक कथित “ड्रग्स सिंडिकेट” पर चार्जशीट दायर है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित 33 लोगों के नाम शामिल हैं। बता दें कि राजस्व खुफिया निदेशालय ने पिछले महीने की शुरुआत में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की थी। दिल्ली और दिल्ली से सटे नोएडा में कोकीन के साथ लगभग 37 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया था।