नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को हुए तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज 3 अक्टूबर को आएंगे। इन तीन सीटों में सबसे अहम भवानीपुर सीट है। यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। याद दिला दे की नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव में खड़ी हुई हैं। आज उपचुनाव के नतीजे में ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला हो जाएगा। इसके अलावा, मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट के उपचुनाव के नतीजे भी साथ ही जारी किये जाएंगे।
30 सितंबर को निर्वाचण आयोग के अधिकारियों ने बताया था कि शाम पांच बजे तक भवानीपुर सीट पर 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमश: 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है। अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों की मौत के कारण इन दो सीटों पर चुनाव रद्द करना पड़ा था। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता पंजीकृत हैं। भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के श्रीजीब बिस्वास से है। निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता के रूप में बनर्जी ने इलाके के मित्रा संस्थान में अपना मत डाला था।

