दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। तयौहारी सीजन को देखते हुए शहर के प्रमुख इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने निगम प्रशासन ने कवायद शुरू की है। नागरिकों को बाजार क्षेत्र में आने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए निगम आयुक्त हरेश मंडावी सड़क पर उतरे और मौका मुआयना कर वास्तविक समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से चर्चा कर उनके सुझाव भी लिए।
बता दें कि इंदिरा मार्केट क्षेत्र में बेजा कब्जों की वजह से यहां भारी अव्यवस्था है। पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था न होने के अलावा नागरिकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार क्षेत्र की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा रखे गए बेतरतीब सामानों के साथ गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग से नागरिक हलाकान है। वहीं राजनैतिक दबाव के कारण निगम प्रशासन जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर व ठोस कार्रवाई करने में भी सफल नहीं है पाता है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से निगम अमले ने दुकानों के सामने सामान फैला कर रखने वालों को समझाइश देने के साथ जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई प्रारंभ की है। जिसका विरोध व्यापारियों ने करना प्रारंभ कर दिया है। वहीं कई जगह निगम अमले के साथ व्यापारियों द्वारा विवाद किए जाने के मामले भी सामने आ रहे है।
इन सब स्थितियों को देखते हुए निगम आयुक्त हरेश मंडावी आज स्वयं बाजार क्षेत्र का मुआयना किया। इस दौरान व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पदाधिकारियों ने आयुक्त को बाजार को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने के संबंध में सुझाव भी दिए। जिन पर विचार किए जाने का आश्वासन आयुक्त ने उन्हें दिया है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त इंदिरा मार्केट में विकसित किए जा रहे सब्जी बाजार की प्रगति का भी जायजा लिया।
