भिलाई नगर (छत्तीसगढ़)। युवती से मंगेतर की मुलाकात पर एतराज जताते हुए जानलेवा हमला करने वालें दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। घटना का कारण आरोपी का युवती से प्रेम किया जाना सामने आया है। वहीं आरोपी घायल की मंगेतर को अपनी गर्लफ्रेंड बताता है। इस मामले में पुलिस आरोपी सहित उसके सहयोगी के खिलाफ दफा 294, 341, 307 तथा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र में 25 सितंबर की रात लगभग 9 बजे घटित हुई थी। घायल प्रिंस गोडा चरोदा से अपनी मंगेतर के घर खुर्सीपार आया हुआ था। जहां से खाना खाकर वह वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में शिव मंदिर के पास आरोपी प्रशांत कुमार तोमर उर्फ टोनी (25 वर्ष) ने उसे रोक लिया और अपने दोस्त संजय चौधरी (26 वर्ष) के साथ मिलकर गाली-गलौज कर मारपीट करना प्रारंभ कर दिया। इसी दौरान टोनी ने अपने पास रखे चाकू से प्रिंस वार करना प्रारंभ कर दिया। चाकू के कई वारों से घायल को मौके पर छोड़ कर आरोपी भाग गए। गंभीर रूप से घायल प्रिंस को उपचार के लिए दाखिल किए जाने के बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश प्रारंभ की थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी टोनी व संजय स्कूटी पर सवार होकर दुर्ग बस स्टैंड की तरफ जा रहे हैं। आरोपियों को जिला अस्पताल के पास घेराबंदी कर दबोच लिया गया। आरोपियों के पास से बटनदार चाकू, मिर्च पावडर और स्कूटी बरामद कर जब्त कर लिया गया है।
