दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के एसएसपी बीनएन मीणा ने आज शनिवार को विभिन्न थानों व चौकियों में पदस्थ प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली। मिटिंग में उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि अपराधों की रोकथाम की दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रभारियों को महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों व शिकायत का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराधों के निपटान के समय पीड़ित पक्ष के पूरी संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाए।
इसके अलावा एसएसपी मीणा ने पुलिस अधिकारियों को सामाजिक बुराइयों से जुड़े अपराध जैसे अवैध शराब बिक्री, जुआ, गांजा एवं सट्टा इत्यादि पर पूर्ण नियंत्रण लगाने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा कर त्वरित निराकरण पर चर्चा की गई। थानों में दर्ज अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायतों आदि के निराकरण के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम मिटिंग में एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव, एएसपी रुलर अनंत साहू, एएसपी ट्रेफिक कविलाश टंडन, एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू मीता पवार, डीएसपी हेडक्वार्टर अभिषेक झा, सीएसपी भिलाई राकेश जोशी, सीएसपी दुर्ग जितेंद्र यादव, एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर , सीएसपी छावनी कौशलेंद्र सिंह, डीएसपी ट्रेफिक गुरजीत सिंह सहित जिले के समस्त पुलिस थाना व चौकियों के प्रभारी शामिल थे।