सहारा इंडिया से जमा रकम वापस दिलाने की मांग, जमाकर्ता व एजेंटों ने लगाई एसएसपी से गुहार

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। सहारा इंडिया कंपनी में जमा रकम को ब्याज के साथ वापस दिलाए जाने को लेकर एसएसपी बद्रीनारायण मीणा से गुहार लगाई गई है। इस मुद्दे को लेकर कंपनी में रकम जमा करने वाले हितग्राहियों के साथ अभिकर्ता भी एसपी आफिस पहुंचे थे। उन्होंने इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि है कि पिछले कई वर्षों से सहारा इंडिया कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कंपनी में जमा रकम को परिपक्वता अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में विभिन्न स्तर पर शिकायत करने के बाद अधिकारियों से आश्वासन तो मिला, लेकिन कंपनी में जमा रकम और उसकी ब्याज राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस स्थिति को लेकर जमाकर्ताओं के साथ अभिकर्ता भी परेशान है। उन्होंने एसएसपी से पुलिस प्रशासन के माध्यम से हस्तक्षेप कराकर जमा रकम ब्याज के साथ दिलाए जाने की मांग की है।