दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। सोशल मीडिया (यूट्यूब) पर बयानबाजी कर धर्मान्तरण को जायज बताने वालों के खिलाफ भाजपा संगठनों द्वारा आज प्रदर्शन किया गया। भाजपा, भाजयुमों, महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से विरोध रैली निकाल कर विभिन्न पुलिस थानों में ज्ञापन सौंपा और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की। भाजपा के सिकोला भाठा पटरीपार मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल के नेतृत्व में मोहन नगर थाना व चंडी शीतला मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग कोतवाली में ज्ञापन सौंपा गया।
पुलिस को सौपें गए ज्ञापन में बताया है कि यूट्यूब पर पिछले कुछ दिनों से एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें धर्मान्तरण को संवैधानिक बताया गया है। जिसमें कहा जा रहा है कि हम धर्मान्तरण करेंगे और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 हमें इसकी इजाजत देता है। यदि हमें धर्मान्तरण करने से रोका जाता है या बाधा उत्पन्न की जाती है तो ऐसे संविधान को जला दिया जाना चाहिए। साथ ही धमकी दी गई है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो प्रत्येक दिन क्रिश्चियन समाज का एक व्यक्ति आत्मदाह करेगा। यूट्यूब पर जारी इस बयानबाजी को भाजपा संगठनों ने भारतीय संविधान का अपमान बताया है। साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण को खराब करने वाला निरूपित किया है। भाजपा ने बयानबाजी करने वाले छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम अध्यक्ष अरूण पन्नालाल तथा गुरूचरण सिंह चड्डा के खिलाफ धारा 153 (ख), 295 के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाने की मांग की गई है।