दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। जिला अस्पताल में आज तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिला अस्पताल परिसर में स्थित सीएमएचओ आफिस के करीब एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ कर धराशायी हो गया। जिससे मुख्य मार्ग से मरच्यूरी जाने वाला मार्ग अवरूद्ध हो गया। हालांकि हादसे के वक्त मार्ग पर किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होने के कारण किसी प्रकार की हानि होने की जानकारी सामने नहीं आई है। पेड़ गिरने से अवरुद्ध हुए मार्ग पर भी लोग जान जोखिम में डालकर पेड़ के नीचे से निकलते नजर आए।
घटना का कारण बीती रात हुई अनवरत बरसात को माना जा रहा है। धराशायी हुए पेड़ के उम्र 50 वर्ष से अधिक बताई जा रही है। इस पेड़ का सहारा सीएमएचओ आफिस परिसर में अवैध कब्जा कर दुकानों का संचालन करने वालों द्वारा छत पर डाले जाने वाले तिरपाल को बांधने के लिए किया जाता था। फिलहाल पुलिस, निगम प्रशासन द्वारा पेड़ को हटाने और मार्ग पर आवागमन को व्यवस्थित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।