धर्मान्तरण की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं, बजरंग दल ने घेरा कलेक्टोरेट, सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जारी धर्मान्तरण के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में बजरंग दल द्वारा आज प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल का आरोप है कि पुलिस में शिकायत किए जाने के बावजूद संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके विरोध स्वरूप बजरंग दल ने आज कलेक्टोरेट घेराव किया। बाद में प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात में एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने उन्हें मामले की गंभीरता से जांच कराए जाने और उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि सुपेला, दुर्ग, जामुल क्षेत्रों में ईसाई मशीनरी द्वारा हिंदुओं का प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराए जाने की शिकायत बजरंग दल के नेतृत्व में विभिन्न थानों में दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई महज प्रभावित पक्षों तक सीमित रहने का आरोप बजरंग दल द्वारा लगाया गया है। वहीं पीडितों के बयान भी दबाव पूर्वक बदले जाने का आरोप भी लगाया जा रहा है। धर्मान्तरण के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आज बजरंग दल द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां भारी पैमाने पर तैनात पुलिस बल ने आगे बढ़ने से उन्हें रोक दिया। इस मौके पर मौजूद एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने धर्मान्तरण की शिकायत पर पुलिस द्वारा लिए गए बयान बदले जाने के आरोप पर कहा कि यदि इन्हें संतुष्टि नहीं है तो एसएसपी ने संबंधितों का बयान मजिस्ट्रेट के सामने कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके आधार पर अब जल्द ही प्रभावितों के बयान मजिस्ट्रेट के समाने दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।