दुर्ग (छत्तीसगढ़)। हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित कुडो नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाडियों ने अपना दबदबा साबित किया है। चैंपियनशिप के दौरान हुई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 26 पदकों पर कब्जा किया। जिनमें से 20 पदक दुर्ग जिले के खिलाड़ियों के नाम रहे। प्रतियोगिता में देश भर के 1700 खिलाड़ियों ने शिरकत दी थी।
नेशनल चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाने वालें खिलाड़ियों का आज दुर्ग आगमन पर जोशिला स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद विजय बघेल, विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव सहित प्रायः सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर विजेता दल का स्वागत कर उनके प्रदर्शन की सराहना की साथ ही उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के नाम 2 स्वर्ण, 3 सिल्वर तथा 15 ब्रांज मेडल रहे।
इन खिलाड़ियों को मिले पदक
नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल कनिका चंद्राकर, दीपक बर्वे, सिल्वर मेडल रूद्राक्ष कन्नोजे, अभिजीत रजक, जानवी चंद्राकर, ब्रांज मेडल इंदू साहू, डोमेश्वरी कौशिक, भूपत साहू, मनीष साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, रोहित जगने, गौरव यादव, यशील साहू, प्रेमेश्वर कौशिक, मुकेश यादव,वैदेही यादव, तृप्ति साहू, अंजली पिपरिया, नौसीन नाहन ने हासिल किया। टीम के कोच लिलिमा सोनी, राजा कौशल थे।