नागपुर में तीसरी लहर की दस्तक, राजनांदगांव कलेक्टर ने दिए बार्डर की सख्त निगरानी के निर्देश

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते हुए केस के मद्देनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की आपात बैठक ली। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को कोविड-19 की तीसरी लहर की दस्तक माना जा रहा है।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते हुए केस चिंताजनक है, महाराष्ट्र बॉर्डर पर होने से अधिक सावधानी की जरूरत है। सभी नागरिक कोविड-19 के लिए आवश्यक सावधानी रखें, प्रोटोकॉल का पालन करें तथा टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि लोग त्यौहारों पर भीड़ न करें एवं सभी आवश्यक सावधानी रखें। उन्होंने बार्डर में विशेष रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नगर निगम आयुक्त को बस स्टैण्ड एवं शहरी क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। सभी को सावधानी रखने एवं टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम मुकेश रावटे, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम जुड़े रहे।