उल्हानों से नाराज नाबालिग ने फोड़ा दादी का सिर, मौत, पुलिस की पकड़ में आया आरोपी

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। दादी की मारपीट और तानों से नाराज पोते ने अपनी बुजुर्ग दादी की हत्या कर दी। आरोपी ने वृद्धा के सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिससे जख्मी दादी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले का आरोपी नाबालिग है। आरोपी को पुलिस ने घटना स्थल के पास से ही अपने कब्जे में ले लिया है।

घटना गंजपारा स्थित बांधा तालाब बस्ती की है। मृतका अमृत बाई मानिकपुरी (70 वर्ष) का 16 वर्षीय नाबालिग पोता रंगोली दुकान पर काम पर जाता था। पिछले दो दिनों से वह काम पर नही जा रहा था। जिसको लेकर आज मंगलवार को वृद्धा ने उसे काम पर नहीं जाने का उल्हाना दिया था। जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और तैश में आकर पोते ने दादी के सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिससे वृद्धा का सिर फट गया और अधिक रक्त स्त्राव से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर लगभग ढाई बजे की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में मौजूद रहा। शाम को लगभग साढ़े चार बजे आरोपी की बहन ने काम से घर लौटने पर दादी को खून से लथपथ पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल, टीआई राजेश बागडे मौके पर पहुंचे और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की पकड़ में आए आरोपी का कहना है कि उसकी दादी उसके साथ बचपन से ही गाली-गलौज व मारपीट करती रही है। जिसको लेकर उसमें आक्रोश था। घटना के समय काम पर नहीं जाने का ताना देकर दादी ने उसका गला पकड लिया था। जिससे नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। नाबालिग आरोपी के खिलाफ दफा 302 के तहत कार्रवाई की गई है।