ब्राह्मणों पर प्रतिकूल टिप्पणी, सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार, भेजे गए जेल

रायपुर (छत्तीसगढ़)। ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर न्यायालय में मजिस्ट्रेट जनक कुमार हिंडको की कोर्ट में पेश किया गया।  जहां उनकी ओर से जमानत आवेदन पेश नहीं किए जाने पर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने भी एक दिन पहले कहा था कि उनके पिता की टिप्पणी सही नहीं थी। उन्होंने कहा था कि इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। नंद कुमार बघेल के खिलाफ रायपुर पुलिस ने दफा 505 व 153 (क)  के तहत एफआईआर दर्ज की थी। लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान नंद कुमार ने कथित तौर पर कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं और यहां रहने योग्य नहीं है। नंद कुमार ने कथित तौर पर कहा था, “मैं भारत के सभी गांव वालों से आग्रह करता हूं कि ब्राह्मणों को अपने गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं हर अन्य समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार करें।” 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके पिता पर मुकदमा दर्ज होने पर कहा था कि कांग्रेस सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 वर्ष के पिता ही क्यों न हों। भूपेश बघेल ने कहा था पुलिस द्वारा कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हमारे लिए कानून सबसे ऊंचा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनके पिता द्वारा कथित तौर पर एक वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी प्रकाश में आई है। उन्होंने कहा था कि उनके इस बयान से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को चोट पहुंची है। उन्हें भी निजी तौर पर दुःख हुआ है।