दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। एनएसयूआई ने जेईई मेंस के पेपर लीक मामले में विरोध जताया। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि देश की प्रतिष्ठित एजेंसियां देश के लाखों छात्रों के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। उन्होंने देश के उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व एनटीए के महानिदेशक इस्तीफे की मांग की।
जेईई मेंस परीक्षा का पेपर लीक होने के मुद्दे पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज कलेक्टोरेट का घेराव किया। छात्र नेताओं ने पेपर लीक होने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भविष्य में इस प्रकार की स्थिति निर्मित होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले में छात्र संगठन द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र प्रेषित कर व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद संगठन के प्रदेश सचिव आकाश कन्नोजे तथा निशा देशलहरे ने कहा कि इस पेपर लीक होने की घटना से इस परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उनके भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। पेपर लीक होने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार जिम्मेदार ठहराया। कलेक्टोरेट में प्रदर्शन के बाद छात्र संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अपना विरोध जताया।