रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के कोरिया जिले में कानून व्यवस्था सम्हाल रहे पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का अमेरिका की अन्तराष्ट्रीय संस्थान इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईपीएस ) ने आईएसीपी अवार्ड 2021 से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह सम्मान विश्व के 6 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को दिया जायेगा।
आईपीएस संतोष सिंह को यह अवार्ड अंडर 40 कैटेगरी में दिया जाना है। यह सम्मान विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारियों को दिया जाता है, जिन्होंने बेहतर नेतृत्व क्षमता के साथ पुलिसिंग कार्यों में नए प्रयोगों एवं अच्छे कार्यों से परिवर्तन लाने का प्रयास किया हो। इस खबर से संतोष सिंह के गांव में खुशी की लहर है।
बता दें कि इस बार 6 देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूएई, कनाडा, आस्ट्रेलिया, कोरिया और भारत के 40 पुलिस अधिकारियों को इस अवार्ड में सम्मानित किया जायेगा। इसमे उत्तरप्रदेश के कैडर के आईपीएस अमित कुमार का नाम भी शामिल है। इस तरह के अवार्ड आईएसीपी हल साल सितंबर में अपने वार्षिक समारोह में घोषित करता है। इसके साथ ही अगले साल के समारोह में अवार्ड पाने वाले को अपने मुख्यालय टेक्सस में व्यक्तिगत रूप से बुलाकर सम्मानित करता है। पूर्व में छत्तीसगढ़ के डीआईजी ईओडब्ल्यू आरिफ शेख को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था।