कोरोना वैक्सीनेशन : दुर्ग निगम क्षेत्र में कल 12 में कोविशील्ड व 3 सेंटरों में उपलब्ध रहेगी कोवैक्सीन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में कल 2 सितंबर गुरुवार को 14 सेंटरों में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किए जाने की व्यवस्था की गई है। इनमें से 12 केंद्रों में कोविशील्ड व 3 सेंटरों कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिन सेंटरों में कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी उनमें महावीर कोविड सेंटर, सिंधी धर्मशाला और कसार भवन शामिल हैं।

टीकाकरण केंद्रों में 18 प्लस से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। निगम प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महावीर कोविड़ सेंटर में कोविशील्ड व कोवैक्सीन, UPHC धमधा नाका में कोविशील्ड, UPHC पोटिया कला में कोविशील्ड, दिगम्बर जैन मंदिर में कोविशील्ड, कृष्णा धर्मशाला में कोविशील्ड, यादव छात्रावास में कोविशील्ड, सामुदायिक भवन डिपरा पारा में कोविशील्ड, सिंधी धर्मशाला में कोवैक्सीन, UPHC बघेरा सामुदायिक भवन में कोविशील्ड, कसार भवन में कोवैक्सीन, पुलगांव गायत्री मंदिर में कोविशील्ड, उरला जोन कार्यालय में कोविशील्ड, बोरसी जोन कार्यालय में कोविशील्ड, पटेल भवन गया नगर में कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।