अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल प्रारंभ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मैट्रिक कम मींस, (टेक्निकल कोर्स) अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है। आवेदन वेबसाईट www.scholarships.gov.in पर किया जा सकता है।

कक्षा 1 लीं से 10 वीं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021, कक्षा 11वीं से स्नातकोत्तर एवं मेरिट कम मींस के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक शाला, आईटीआई पॉलिटेक्निक एवं विश्वविद्यालय के संस्थान प्रमुखों को उपरोक्त अनुसार निर्धारित तिथियों में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन एवं संस्था के आईडी पासवर्ड से वेरिफिकेशन का कार्य संपादित किया जाएगा।