दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नेशनल हाइवे पर ग्राम पीपरछेडी के पास सडक दुर्घटना में 16 गौवंशों की मौत को लेकर बजरंग दल आंदोलन का मार्ग अख्तियार करने के मूड में नजर आ रहा है। बजरंग दल का आरोप है कि इस मामले पर संबंधित थाना पुलगांव के प्रभारी गंभीर नहीं है और दुर्घटना पर अब तक सिर्फ एफआईआर दर्ज किए जाने की कार्रवाई की गई है, लेकिन दुर्घटना के जिम्मेदार व्यक्तियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। बजरंग दल ने इस दुर्घटना के लिए टोल प्लाजा प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं होने पर नेशनल हाइवे का घेराव किया जाएगा।
बता दें कि इस दुर्घटना को लेकर 20 अगस्त को पुलगांव थाना प्रभारी से मुलाकात कर बजरंग दल नेताओं ने ठोस कार्रवाई और दुर्घटना के लिए टोल प्लाजा प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए इंचार्ज हेमंत चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। इसके साथ ही सीसी टीवी फुटेज की मदद से गायों को रौंदने वाले वाहन चालक की पतासाजी जल्द किए जाने की मांग भी की थी। इन मांगों पर कार्रवाई की प्रगति जानने बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष संतोष गोलछा एवं प्रांतसंयोजक रतन यादव व विभाग मंत्री अनिल गुज्जर के मार्गदर्शन में राकेश शिंदे, मयंक उमरे एवं जिला उपाध्यक्ष रघुवीर साहू, आकाश साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पुलगांव थाना प्रभारी से चर्चा की गई। चर्चा में थाना प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में सरकारी वकील से मार्गदर्शन व जानकारी मांगी गई है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि पुलगांव थाना प्रभारी इस मामले में अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। साथ ही थाना प्रभारी पर मिलीभगत कर कार्रवाई करने से बचने का आरोप भी लगाया है। इस दौरान गौरक्षा दुर्ग विभाग प्रमुख अनिल दौलतानी, सहप्रमुख आकाश साहू, सचिन पाटने, दुर्वासा मेश्राम, शंकर चौहान, के. के.वर्मा, अनिल सोनी, उमेश रजक साथ बजरंगी उपस्थित थे।
