बेमेतरा पुलिस की कार्रवाई, देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। शराब की अवैध बिक्री किए जाने के दो मामलों का खुलासा बेमेतरा पुलिस द्वारा किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से कुल 38 पौवा देशी शराब के बरामद किए हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सिटी कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा को क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश में ग्राम कंदाई में देशी शराब की बिक्री करते कन्हैया लोधी (50 वर्ष) को पकड़ा गया। उसके कब्जें से 20 पौवा शराब जब्त की गई। इसी प्रकार ग्राम मोहलाई निवासी संतोष जांगड़े (25 वर्ष) को दबोचा गया। जिसके कब्जें से 18 पौवा देशी शराब के जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्त में लेने में एएसआई दिनेश चंद शर्मा, कांस्टेबल संदीप साहू की विशेष भूमिका रही।