बोरसी में चोरी का खुलासा, दो भाई गिरफ्तार, जेवरात सहित साढ़े पांच लाख रुपए का सामना बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। एएसपी सिटी संजय ध्रुव व नवपदस्थ सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने शहर में हुई चोरी की एक वारदात का खुलासा पत्रकारों से चर्चा में किया है। बोरसी में हुई इस चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जें से चोरी के एलईडी टीवी के साथ लगभग साढ़े 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात बरामद किए जाने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है।

एएसपी सिटी संजय ध्रुव व सीएसपी विजेन्द्र देव पटेल ने इस मामले को लेकर यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। जिसमें उन्होंने बताया कि पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बोरसी के पंचशील नगर सेक्टर में 8 अगस्त की रात को चोरी की वारदात हो गई थी। जिसमें चोर एलईडी टीवी के साथ सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए थे। चोरों का शिकार हुए प्रशांत चंद्राकर ने पुलिस में दर्ज कराई गई थी। मामले की पड़ताल के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव व सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। कोतवाली टीआई राजेश बागड़े व चौकी प्रभारी दिनेश कुमार लहरे के साथ टीम ने संदेह के आधार पर बोरसी के दो लड़कों से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इन्होंने चोरी के जेवरात को जमीन में गड्डा खोद कर दबा दिया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जें से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी आशीष गंधर्व (18 वर्ष) तथा ओमप्रकाश गंधर्व के खिलाफ 457,380 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।