इंदिरा मार्केट में हुई चैन स्नेचिंग की वारदात का हुआ खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पिछले सोमवार की दोपहर को घटित वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में ग्राम बिरेझर के दो युवकों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जें से लूटी गई सोने की चैन बरामद कर ली गई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ दफा 392 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों ने इस वारदात को उधारी चुकाने व अपने शौक पूरे करने के लिए अंजाम दिया था।

वारदात सोमवार 9 अगस्त की दोपहर इंदिरा मार्केट क्षेत्र में हुई थी। लूट का शिकार हुई महिला मनोरमा ठाकुर अपनी बहन के साथ ई-रिक्शा में बैठकर जूस पी रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और मनोरमा के गले से सोने की चैन पर झपट्टा मारकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत दुर्ग कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की। इंदिरा मार्केट क्षेत्र के साथ शहर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया। जिसके बाद संदेह के आधार पर ग्राम बिरेझर निवासी निहाल सोनी व चंद्र कुमार साहू से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूट की गई सोने की चैन भी बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों के कब्जें से वारदात में उपयोग लाई गई बाइक क्र. सीजी 07 के 9041 भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को गिरफ्त में लेने में सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीआई राजेश बागड़े, एएसआई के पूरनदास, कांस्टेबल जावेद खान, प्रदीप ठाकुर, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।