नगर निगम स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने की 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता की मांग, सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। नगर पालिक निगम स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने केंद्रीय कर्मचारियों की भांति निगम कर्मचारियों को भी 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिए जाने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर दुर्ग निगम के संगठन अध्यक्ष शिव शर्मा और महामंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में आयुक्त को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि स्वायत्तशासी महासंघ के बैनर तले रायपुर में 8 अगस्त को प्रदर्शन किया गया था। जिसमें सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही निगम कर्मचारियों को भी 28 फीसदी मंहगाई भत्ता प्रदान किए जाने की मांग की गई है। इसी मांग के समर्थन में दुर्ग इकाई द्वारा यह ज्ञापन सौंपा जा रहा है।